लोध क्षत्रिय ग्रेजुएट एसोसिएशन द्वारा २०१५ का कैलेंडर का विमोचन गोशामहल बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह जी द्वारा किया गया . इस अवसर पर ग्रेजुएट एसोसिएशन के ल. शंकर सिंह जी ( भूतपूर्व संचालक ), र. राजकुमार सिंह जी (इंजिनियर ) , न. धनराज जी (प्रिंसिपल शिवानी विद्या निकेतन ), दयानंद सिंह जी ( एग्जीक्यूटिव मेम्बर ) संतोष सिंह जी ( अधिवक्ता व प्रेसिडेंट लोध क्षत्रिय ग्रेजुएट एसोसिएशन ) और अन्य उपस्थित थे .