गणपति बाप्पा मोरिया ..बोलो गणेश महाराज की जय .
कल मुझे कई गणेश उत्सव के पंडाल आयोजको ने मुझे गणेश भगवान् के दर्शन और पूजा के लिए आमंत्रित किया. युवाओ का जोश दीखते ही बनता है , यह हिन्दू एकता का जोश हमको सिर्फ गणेश उत्सव में ही नहीं किन्तु हमेशा रखना होगा .तभी हिन्दू सुरक्षित होगा .